Best hindi shayari

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

Hindi shayari
Hindi shayari 

❤️वो आँखों में चमक जो दिल को छू जाए,

वो हसीन मुस्कुराहट जो दिल में बस जाए,

वो प्यार जो दिल का हर कोना भर दे,

वो दोस्ती जो दिल की हर आस बन जाए। 


Hindi shayari 

❤️तुम्हें क्या बताएँ कि हमें तुमसे प्यार है,

कुछ अलफ़ाज़ भी कम पड़ जाते हैं तुम्हें बताने में,

तुम्हें समझाने की ज़रूरत नहीं होती,

तुम्हें बस हमारी नज़रों से पढ़ लेने की ज़रूरत  है। 


❤️जिस दिन आपने तन्हा हमें छोड़ा,

हमने उस दिन से अकेलापन को अपनाया,

ज़िन्दगी ने कई मौक़े दिए तुम्हें भूलने के,

पर जीते जी हमने सिर्फ तुम्हें ही याद किया। 

Hindi shayari 

❤️कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,

जो समझते हैं बिन बोले तेरी हर बात को,

जो समझते हैं तेरी हर चुप्पी को,

कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,

जो समझते हैं तेरे हर नज़र को।   


Hindi shayari 


❤️हम तो जिसमें थे उसे भूल गए,

जिंदगी भर का उसे क्यों दूखा दिया,

कई बार हमने ज़िन्दगी से साथ छोड़ा,

पर उसने हमेशा हमें याद करके जीना सिखाया।  

 

❤️ज़िंदगी का हर पल ख़ुशी से भरा हो,

धूप में भी रंग बिखेरती दुनिया हो,

ना हो कभी दुखों से घिरी ज़िन्दगी,

बस मुस्कुराती रहे हर एक पल ये ज़िन्दगी। 


❤️दिल की धड़कन का एहसास हो तुम,

यादों की खुशबू का अहसास हो तुम,

कुछ लम्हों के लिए भी सही,

मुस्कुराहट का सहारा हो तुम। 



❤️दिल के साथ हमेशा सच बोलो,

क्योंकि सच बोलना बेहतर होता है,

जो भी बातें हम सच बोलते हैं,

वो जीते-जी भी नहीं मरती हैं। 


(हिंदी शायरी)


❤️हम तुम्हें भूल जाएँगे कभी नहीं,

तुम हमें याद आओगे कभी नहीं,

जो बातें हमने कहीं थीं तुमसे,

वो सुनने को तुम आओगे कभी नहीं। 

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️