8 best shayari hindi

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

Hindi shayari
❤️Shayari ❤️


❤️Shayari(शायरी हिन्दी)

कुछ पल थे हम साथ,

कुछ पल रहेंगे याद,

अब अलविदा कहते हैं,

आपको मेरी ये दस्ताँ।❤️


❤️फूलों की तरह अपनी खुशबू छोड़ जाते हैं,

कुछ रिश्ते अपने आप में नफ़ासत छोड़ जाते हैं।

आज ये अलविदा कहते हुए,

दिल में तन्हाई का एहसास छोड़ जाते हैं।❤️


❤️अब नए सफ़र की तरफ़ निकलते हैं,

कुछ यादों को साथ लेकर और कुछ बिना बताए छोड़ जाते हैं।

आपसे जुड़े हमारे रिश्ते कमजोर नहीं हुए,

बल्कि नए रिश्ते बनाने का सार्थक बहाना छोड़ जाते हैं।❤️


❤️चलते चलते कई बार फिर मिलेंगे,

कुछ नयी दोस्तियाँ और कुछ नयी दिलचस्पी होगी।

अगली मुलाकात तक ख़ुश रहें,

इस दस्ताँ के साथ आपकी यादों की फिजाएँ जुड़ी हुई होगी।❤️


❤️दिल की धड़कनों को तुम सुनो,

बस एक नज़र मेरी तुम पास हो,

ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तुम्हारी हो,

कुछ भी नहीं मेरे बगैर तुम्हारी हो।❤️ 


❤️तुम्हारे ख्यालों में खोये हुए हम,

दिल की धड़कनों में बसे हुए हम,

तुम्हारी यादों से लबों पर हंसी नहीं रुकती,

❤️तुमसे मिलने की आस में बेकरार हम। 

जब आँखों से बरस जाती हैं आंसू,

जब दिल में उठती हैं आहटें,

तब समझ जाते हैं हम,

कि तुमसे मुहब्बत है हमें। ❤️



❤️दिल के अरमां हमेशा यही होते हैं,

कि तुम्हारे साथ बिताए लम्हों का कुछ असर होता हो,

जैसे जंगल में नाचते हुए परिंदे की आहट,

जैसे समुद्र में खेलते हुए तैरते किनारे की सुहानी चाहत।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️